नौतनवा में PHC कंपाउंड में चल रही अड्डा बाजार पुलिस चौकी को मिला नया भवन

महराजगंज जनपद में कई वर्षों से पीएचसी कंपाउंड में चल रही अड्डा बाजार की पुलिस चौकी को आखिरकार परेशानियों से निजात मिल ही गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2024, 6:59 PM IST
google-preferred

अड्डा बाजार (महराजगंज): नौतनवा थाना अंतर्गत अड्डा बाजार की पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा किया गया।

इस चौकी के अंतर्गत कुल 23 गांव आते हैं। जिसमें कई गांव जंगल से सटे होने के कारण यह चौकी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। 

यह होती थी परेशानियां 
न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब पांच वर्षों से अधिक समय से अड्डा बाजार पुलिस चौकी स्थापित है। दैनिक दिनचर्या में पुलिसकर्मियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात में तो स्थिति और भी नारकीय बन जाती थी। 

अब यह मिलेंगी सुविधाएं
अड्डा बाजार कस्बे से सटे बने नवनिर्मित भवन में अब पुलिसकर्मियों को दैनिक दिनचर्या के अलावा अन्य सहूलियत वाले माहौल में कार्य करने का अवसर मिला है। भवन का निर्माण हो जाने से फरियादियों को भी उनके वाहन से लेकर बैठने की सुविधा मिलने लगेगी। 

महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन 

सोनौली में महिला हेल्प डेस्क
सोनौली थाने पर महिला फरियादियों की गुहार अभी तक किसी निश्चित स्थान पर नहीं सुनी जाती रही है। इसको लेकर फरियादी दुविधा में रहते थे। बुधवार को एसपी ने थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब महिला फरियादियों को बैठाकर उनकी शिकायतें सुनने व निस्तारित कराने में भी सुविधा होगी।

इस हेल्प डेस्क पर दो नारी शक्ति योद्धा नियुक्ति की गई है। जो पीड़ित महिलाओं के समस्याओं की सुनवाई करेंगी। 

कोतवाल अभिषेक सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान व सुरक्षा के प्रति उनसे भयमुक्त रहते हुए अपने ऊपर होने वाले अपराध न छिपाने एवं परिवार तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन या हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने हेतु जागरूक किया।