दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2023, 9:10 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब यहां सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी में रहने वाले नरेश कुमार यादव (52) शुक्रवार सुबह अपने काम से घर लौट रहे थे। नरेश कुमार यादव कापसहेड़ा पुलिस थाने में तैनात थे।

पुलिस के मुताबिक पीछे से एक तेज रफ्तार वाहन आया और नरेश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना के तुरंत बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) नरेश को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

नरेश यादव की शिकायत के आधार पर सदर पुलिस थाने में शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेज रफ्तार से वाहन चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इस मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने कहा, ‘‘हमने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और उसके चालक की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

No related posts found.