अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस वाहन पर गोलीबारी
दिल्ली के मंडावली थाने क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर परिसर के बाहर रविवार को अज्ञात बदमाशों ने पुलिस बल के वाहन पर गोलीबारी कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडावली थाने क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर परिसर के बाहर रविवार को अज्ञात बदमाशों ने पुलिस बल के वाहन पर गोलीबारी कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हमलावरों की तलाश में व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया है और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस हमले में शामिल हमलवारों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। (वार्ता)
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें