Punjab:कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पंजाब के मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने से पुलिस ने रोका

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास की ओर मार्च करते समय बैरिकेड पार करने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका


चंडीगढ़: पुलिस ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास की ओर मार्च करते समय बैरिकेड पार करने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की।

कांग्रेस की युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था के बदतर हालात का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवा कांग्रेस के कई नेताओं को भी हिरासत में लिया गया।

प्रदर्शनकारियों को मान के आवास की ओर बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने यहां पंजाब कांग्रेस भवन के पास बैरिकेड लगा दिए थे। जब प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड पार करके आगे बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।

विरोध मार्च से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और ‘आप’ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेस की पंजाब युवा इकाई के प्रमुख मोहित मोहिंदरा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार के तहत राज्य में कानून-व्यवस्था ‘‘ध्वस्त’’ हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ हम एकजुट हैं। पंजाब की ‘आप’ सरकार की अक्षमता स्पष्ट है, लेकिन कांग्रेस एक सुरक्षित और बेहतर पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’










संबंधित समाचार