Lockdown in Maharajganj: फर्जी पास लगा कर घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच, दी सख्त हिदायत

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में अभी सिर्फ उन्हीं वाहनों को बाहर निकलने की इजाजत है, जिनके वाहनों पर पास लगा हुआ होगा। इसके बाद भी कई लोग ऐसे हैं, जो फर्जी पास लगाकर घूम रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 28 April 2020, 5:57 PM IST
google-preferred

महराजगंजः लॉकडाउन के दौरान केवल उन्हीं लोगों को बाहर निकलने की इजाजत है, जिनकी गाड़ी पर पास लगा हुआ है। पास भी उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्हें बहुत ही ज्यादा जरूरी काम है। 

यह भी पढ़ें: अचानक अजगर दिखने से मचा हड़कंप, देखते ही देखते लगा लोगों का जमावड़ा

इसके बावजूद कई लोग फर्जी पास लगाकर आराम से सड़क पर बिना किसी की परवाह किए घूम रहे हैं। थाना नौतनवां के कस्बे में मंगलवार को पुलिस ने ऐसे वाहनों की चेकिंग की जिन वाहनों पर पास लगा हुआ था। पुलिस ने लोगों से इस बारे में पूछताछ की।

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के बाद यूपी के मंदिर में हुई दो साधुओं की धारदार हथियार से हत्या 

जानकारी के मुताबिक कुछ लोग फर्जी पास वाहनों पर लगाकर रोड पर बिना वजह निकल रहे हैं। इन लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। एस ओ नौतनवां ने बताया की एक बाइक का चालान किया गया है, और साथ ही लोगों को हिदायत दि गई है।

Published : 
  • 28 April 2020, 5:57 PM IST

Advertisement
Advertisement