यूपी के कुख्यात गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस ने की आठ करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

यूपी के चार कुख्यात गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अपराध से अर्जित उनकी करोड़ों रुपये की चल अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है। पढिये, पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2020, 12:39 PM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने चार कुख्यात गैंगस्टरों की चल अचल संपत्ति कुर्क कर ली है। उक्त संपत्ति की कीमत करीब आठ करोड़ रुपए है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी तथा सतवीर बंसल उर्फ सतवीर बैंसला के ऊपर लूट, हत्या, वसूली, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम, गिरोह बंद अधिनियम आदि के लगभग 40 मुकदमे दर्ज हैं। यह एक संगठित गैंग है।

उन्होंने बताया कि इनके द्वारा अपराध के जरिए अर्जित की गई जमीन, वाहन तथा चल -अचल संपत्ति जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपए है, आज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत इन अपराधियों की संपत्ति कुर्क की गई है।

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने सरकारी जमीन पर भी अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे आज ध्वस्त कर दिया गया है। इन जमीनों की कीमत भी करोड़ों रुपए है।

उन्होंने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना के गैंग के सक्रिय सदस्य सुमित नागर तथा चंद्रपाल प्रधान की चल अचल संपत्ति, विदेशी कारें, बस, ट्रैक्टर भी आज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 के तहत कुर्क की गई है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि अपराध से धन अर्जित करके अकूत संपत्ति बनाने वाले गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
 

Published : 

No related posts found.