लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों पर पुलिस ने तोड़ी लाठियां, मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ में नियुक्ति पत्र न दिए जाने से नाराज उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पास हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज भी किया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...



लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पास हुए भारी तादाद में अभ्यर्थियों ने सोमवार को राजधानी के पुलिस भर्ती बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। नियुक्ति पत्र न दिए जाने से नाराज उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पास हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने धरना दिया। 

इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज भी किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। साल 2013 और 2018 के पुलिस भर्ती परीक्षा में पास सैकड़ों अभ्यर्थियों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब परीक्षा पास करने के बाद भी अब तक विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। 

नाराज अभ्यर्थियों ने सरकार पर पक्षपात आरोप लगाया है। धरना पर बैठे अभ्यर्थियों की मांग है कि जल्द से जल्द उन्हें  नियुक्ति पत्र प्रदान की जाये।










संबंधित समाचार