नगालैंड के दीमापुर से अपहृत दो कारोबारियों को पुलिस ने गुवाहाटी में मुक्त कराया

डीएन ब्यूरो

असम के गुवाहाटी से संदिग्ध फिरौती के लिये अपहृत किये गये नगालैंड के दो कारोबारियों को पुलिस ने यहां के एक मकान से बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपहरण (फ़ाइल)
अपहरण (फ़ाइल)


गुवाहाटी:असम के गुवाहाटी से संदिग्ध फिरौती के लिये अपहृत किये गये नगालैंड के दो कारोबारियों को पुलिस ने यहां के एक मकान से बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी अब भी फरार है, हालांकि उसकी पत्नी को पकड़ लिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि दोनों कारोबारी बिहार के रहने वाले हैं और वह नगालैंड के दीमापुर शहर में दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को मुख्य आरोपी ने शुक्रवार की सुबह गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से कथित तौर पर अगवा कर लिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें गुवाहाटी के नोटबोमा इलाके में एक मकान में बंद करके रखा गया था, जहां से हमने सोमवार को उन्हें छुड़ाया। हमें उनकी मौजूदगी की सूचना मिली थी।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि, हमारी टीम के पहुंचने से पहले ही मुख्य आरोपी फरार हो गया। उसकी पत्नी घर में थी और हमने उसे पकड़ लिया है।’’

उन्होंने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने पीड़ितों के परिवारों को वीडियो भेजकर फिरौती के रूप में 10 लाख रुपये मांगे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम घटना के पीछे की मंशा की जांच कर रहे हैं और मुख्य आरोपी की भी तलाश कर रहे हैं।’’










संबंधित समाचार