देहरादून में गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार; जानें क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

देहरादून से गौतस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जिसमे एक को गोली भी लग गई।

गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़,
गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़,


देहरादून: सहसपुर क्षेत्र में तिमली धर्मावाला के पास तड़के सुबह पुलिस चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस का इशारा नजर अंदाज कर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान बदमाश एहसान, जो कि 15,000 रुपये का इनामी है, गोली लगने से घायल हुआ। अभियुक्त थाना क्लेमेंट टाउन का वांछित अपराधी है और हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भी वांटेड है। एहसान पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन अपराध शामिल हैं। हाल ही में विकासनगर और पुरूवाला  में हुई गौकशी की घटनाओं में भी उसकी संलिप्तता सामने आई।

पूछताछ में अभियुक्त ने रायपुर में भी गौकशी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। एक मोटरसाइकिल,एक 12 बोर तमंचा,एक खोखा कारतूस,एक जिंदा कारतूस जब्त किया है।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पुलिस का बयान:

देहरादून एसएसपी और एसपी विकासनगर ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की और पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस लगातार गौकशी और गौतस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एहसान पुत्र बुद्धु उर्फ फिल्टर है। जोकि 22 साल का है।

पुलिस का कहना है कि बदमाश पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित था और आज पुलिस चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा।

यह भी पढ़ें | Encounter in Kushinagar: दो गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर कुशीनगर पुलिस जुटी वाहवाही लुटने में

 










संबंधित समाचार