Sonbhadra Encounter: सोनभद्र में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, देखे कितने गौवंश हुए बरामद

सोनभद्र में पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 April 2025, 3:33 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद में गौ तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया हैं। कोन और रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद 5 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चकरिया बॉर्डर के पास जंगल के रास्ते से गोवंश को बिहार ले जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की।

पुलिस की घेराबंदी देख तस्करों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर कुर्बान अली को पैर में गोली मार दी। घायल कुर्बान को सीएचसी कोन में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ओबरा सीओ हर्ष पांडे ने मुठभेड़ की बाबत बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कुछ गौ-तस्कर रामपुर बारकोनिया क्षेत्र से कोन थाना क्षेत्र होते हुए बिहार बॉर्डर की ओर जंगलों के रास्ते गौ वंश की तस्करी करने की फिराक में जंगल की तरफ जा रहे है। इस सूचना पर रामपुर बारकोनिया एसएचओ और कोन थाना क्षेत्र के एसएचओ द्वारा तस्करों की घेराबंदी की गई। पुलिस से घिरता देख एक अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिस पर आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त कुर्बान अली पुत्र स्व. मो. खलील निवासी पनौरा थाना माँची जनपद सोनभद्र को पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी कोन भेजा गया। मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिओ हर्ष पाण्डेय ने बताया घटनास्थल से 315 बोर की एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 39 गौ वंश बरामद किया गया है।
 

थाना कोन में गौ तस्करी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 2 April 2025, 3:33 PM IST

Advertisement
Advertisement