पुलिस ने किसी को फर्जी मुठभेड़ में नहीं मारा विधानसभा: असम सरकार

असम सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में राज्य में फर्जी मुठभेड़ों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस ने ऐसी किसी घटना में किसी को नहीं मारा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2023, 8:27 AM IST
google-preferred

गुवाहाटी: असम सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में राज्य में फर्जी मुठभेड़ों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस ने ऐसी किसी घटना में किसी को नहीं मारा।

राज्य के संसदीय मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि पुलिस ने कुछ मौकों पर आत्मरक्षा में गोली चलाई।

निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई द्वारा पेश निजी सदस्य प्रस्ताव का जवाब देते हुए हजारिका ने कहा, ‘‘आरोप सच नहीं है। पुलिस ने किसी व्यक्ति की हत्या किसी फर्जी मुठभेड़ में नहीं की है। कोई फर्जी मुठभेड़ नहीं हुई है।’’

उल्लेखनीय है कि गोगोई ने सदन में प्रस्ताव पेश करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने मई 2021 से अबतक करीब 180 फर्जी मुठभेड़ों को अंजाम दिया है जिनमें 76 लोग मारे गए हैं। उन्होंने उन सभी मामलों की मजिस्ट्रेट से जांच कराने की मांग की जिनमें या तो किसी व्यक्ति की मौत हुई है या कोई घायल हुआ है। उन्होंने गौहाटी उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायाधीश की निगरानी में विशेष जांच टीम बनाने की भी मांग की।

गौरतलब है कि असम में हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में वर्ष 2021 में भाजपा की सरकार सत्ता में आई थी।

Published : 

No related posts found.