नशीले इंजेक्शन, टेबलेट की तस्करी करने वाले दो भारतीय तस्करों को पुलिस ने दबोचा, जानें इनकी पूरी क्राइम कुंडली

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बरगदवा थाना क्षेत्र में दो भारतीय तस्करों को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों व दवाईयों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


बरगदवा (महराजगंज): थाना क्षेत्र में दो तस्करों के पास भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व दवाईयां बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इन तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से नशीले सामान व एक बाइक भी बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बरगदवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को रोकने का इशारा किया तो यह बाइक से भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर इन दोनों युवकों को पकड़ा।

पुलिस ने जब इन युवकों की तलाशी ली तो इनके पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व दवाईयां बरामद की गईं। 
यह सामान बरामद
दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने 30 शीशी ओनेरेक्श सीरप, 110 एम्पुल डायजापाम इंजेक्शन बरामद किए।

इनकी एक मोटर साइकिल टीवीएस फोनेक्स नंबर यूपी 55 एम 8461 व दो अदद मोबाइल बरामद किया गया है। 
यह हुई कार्रवाई
पुलिस ने अभियुक्त गणेश यादव (23 वर्ष) पुत्र रामप्रकाश यादव एवं मिथुन चौधरी (22 वर्ष) पुत्र स्व. महातम चौधरी निवासीगण बरगदवा को गिरफ्तार किया है। 
यह है आपराधिक इतिहास
अभियुक्त गणेश यादव पर मुकदमा संख्या 66/2020 धारा एनडीपीएस एक्ट से संबंधित नवलपरासी थाना, मुकदमा संख्या 19/2024 धारा 8/21/23 एनडीपीएस थाना बरगदवा तथा अपराध संख्या 106/2024 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट थाना बरगदवा पर पंजीकृत है। जबकि दूसरे अभियुक्त मिथुन पर बरगदवा थाने पर मुकदमा संख्या 106/2020 धारा एनडीपीएस एक्ट दर्ज है। 
बोले एसओ
इस संबंध में थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि काफी दिनों से इन तस्करों की तलाश थी।

गणेश यादव को वर्ष 2020 में नेपाल के थाना नवलपरासी में तथा थाना बरगदवा के 19/202 एनडीपीएस एक्ट के मामले में गांव के दीपेश गौड के साथ जेल भेजा गया था।

जेल से छूटने के बाद गणेश गांव के ही मिथुन के साथ मिलकर नशीली दवाओं की तस्करी नेपाल के लिए करने लगा था।

दोनों पर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। 










संबंधित समाचार