पुलिस ने खूंटी से दो उग्रवादियों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

डीएन ब्यूरो

झारखंड के खूंटी जिले में रानिया के पास से प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) से जुड़े दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विस्फोटक सामग्री बरामद (फाइल)
विस्फोटक सामग्री बरामद (फाइल)


खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले में रानिया के पास से प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) से जुड़े दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तारियां एक दिन पहले की गई थीं जब वे आधे अधूरे तैयार हथियारों और हथियार बनाने की सामग्री के अलावा शस्त्र, कारतूसों और विस्फोटक सामग्री को एक वन इलाके से स्थानांतरित करने की योजना बना रहे थे।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को खूंटी जिले में एक समारोह में शामिल हुई थीं।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को एक दल का गठन किया।

बयान में कहा गया है कि जानकारी मिली थी कि पीएलएफआई के दो उग्रवादी ललित खेरवार (45) और शिवनारायण सिंह उर्फ ​​मास्टर (48) जंगल में छुपा कर रखे गए हथियार, कारतूस और विस्फोटक स्थानांतरित करने वाले हैं।

इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जिलेटिन की 35 छड़ें, तार से जुड़े 35 डेटोनेटर, चार देसी तमंचे, 5.56 एमएम बोर के 4420 कारतूस, 7.62x39 एमएम बोर (एके47) के 300 कारतूस और छह आधी-अधूरी तैयार तमंचे बरामद किये।

 










संबंधित समाचार