पुलिस ने खूंटी से दो उग्रवादियों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
झारखंड के खूंटी जिले में रानिया के पास से प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) से जुड़े दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।