Katihar: फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर का संचालक निकला सॉल्वर गैंग का सरगना

डीएन ब्यूरो

बिहार के कटिहार में पुलिस ने फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर चलाने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।

गिरफ्तार लोग
गिरफ्तार लोग


कटिहार: पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा (Police Recruitment Exam) में कटिहार (Katihar) से सॉल्वर गिरोह कनेक्शन का खुलासा किया है। कटिहार पुलिस (Katihar Police) ने इस मामले में 28 अगस्त को संम्पन हुए परीक्षा के बाद इस मामले मे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कटिहार सदर अनुमंडल डीएसपी अभिजीत कुमार (Abhijeet Kumar) ने सॉल्वर गैंग रैकेट का खुलासा करते हुए बताया कि हरिशंकर नायक परीक्षा केंद्र (Harishankar Nayak Exam Center) से 28 अगस्त को अभिषेक कुमार के बदले चेतन कुमार को परीक्षा देते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस दौरान चेतन पुलिस को चकमा देकर सहायक थाने से फरार हो गया था। चेतन के नेटवर्क को खंगालने के दौरान कटिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जिसमें पूरे गिरोह का खुलासा हो गया।

जगदीशपुर का रहने वाला है चेतन
दरअसल चेतन भागलपुर के जगदीशपुर का रहने वाला है। चेतन भागलपुर (Bhagalpur) के सैंडिस कंपाउंड में सिपाही बाहली को लेकर मंदार एकाडमी (Mandar Academy) नाम से फिजिकल ट्रेनिंग क्लास चलाता है। इसी दौरान वो अभ्यर्थियों के संपर्क करते हुये उसे पास कराने का कॉंटैक्ट लेता है। इसके कई सबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं। 28 अगस्त को जब चेतन कटिहार में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आया था तब पुलिस ने परीक्षा के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था। यहां वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने फिर से चेतन के साथ सॉल्वर गिरोह के रैकेट मे शामिल और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र से 3 हुये थे गिरफ्तार
कटिहार पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए इसके अलावा कोढ़ा थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र (Navodaya School Exam Center)  से भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। कुल मिलाकर सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गिरोह के 7 लोगों को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब इसके अपर कनेक्शन से जुड़े रैकेट को भी कटिहार पुलिस खंगाल रही है। 


 










संबंधित समाचार