Uttar Pradesh: फाइनेंस कंपनी से करोड़ों के जेवर लूटकर भागे इनामिया डकैत को पुलिस ने दबोचा

आगरा में पिछले साल मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से 16 करोड़ रुपए के जेवरात लूटने के मामले में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 10:35 AM IST
google-preferred

आगरा: आगरा में पिछले साल मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से 16 करोड़ रुपए के जेवरात लूटने के मामले में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आगरा के थाना प्रभारी (मंटोला) आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गत वर्ष मणप्पुरम गोल्ड कंपनी से 16 करोड़ रुपए के जेवरातों की लूट हुई थी और इस मामले में हरियाणा के मूल निवासी देवेन्द्र सिंह यादव पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पहले भी देवेन्द्र को गिरफ्तार किया था, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद से वह फरार था।

सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कई मुकदमों में वांछित देवेन्द्र दिल्ली में रह रहा है, जिसके बाद पुलिस के एक दल को दिल्ली भेजा गया, जिसने देवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।

No related posts found.