बाबूलाल हत्याकांड में 4 अभियुक्त गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने कैसे किया ये सनसनीखेज खुलासा

महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई बाबूलाल हत्याकांड के चारों अभियुक्तों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2024, 7:35 PM IST
google-preferred

महराजगंजः बाबूलाल हत्याकांड में सोमवार को कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 18 मार्च को बाबूलाल की हत्या के मामले में पुलिस ने सदर कोतवाली पर अज्ञात अभियुक्तों पर धारा 302/201 के तहत केस दर्ज किया था।

घटना के छह दिन बाद कोतवाली पुलिस टीम के अलावा एसओजी ने रविवार को ग्राम पिपरा रसूलपुर, पेटोल पंप के आगे बोकडा देवी मंदिर मोड़  से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अभियुक्तों ने कबूल किया कि मृतक बाबूलाल की जमीन को हडपने की नियम से उसकी हत्या की गई थी। 
यह बने अभियुक्त
अभियुक्त मनीष चौहान पुत्र हरिहर चौहान, सोहन चौहान पुत्र हरिहर चौहान, हरिहर चौहान पुत्र स्व. राजबली निवासी ग्राम रानीपुर टोला औरहवा कला थाना पुरन्दरपुर।

तूफानी पुत्र पल्टू निवासी ग्राम रानीपुर टोला तेरहो थाना पुरन्दरपुर, महराजगंज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।