पुलिस ने दिल्ली में रहने वाले इन क्षेत्रों के लोगों से अपना विवरण देने की अपील की, जानिये इसका मकसद

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों एवं लद्दाख के लोगों तथा दार्जीलिंग के गोरखाओं से अपने बारे में सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि बेहतर पुलिस व्यवस्था तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

संयुक्त पुलिस आयुक्त पीएन ख्रिमे
संयुक्त पुलिस आयुक्त पीएन ख्रिमे


नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों एवं लद्दाख के लोगों तथा दार्जीलिंग के गोरखाओं से अपने बारे में सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि बेहतर पुलिस व्यवस्था तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार असम सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए विशेष पुलिस इकाई (नयी दिल्ली) के संयुक्त पुलिस आयुक्त पीएन ख्रिमे ने कहा कि पूर्वोत्तर एवं लद्दाख के कई लोग तथा दार्जीलिंग के गोरखा राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न स्थानों पर रह रहे हैं, लेकिन किसी एजेंसी या संगठन के पास उनके बारे में कोई विशेष डेटा नहीं है।

विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्वोत्तर क्षेत्र की विशेष पुलिस इकाई ने बेहतर पुलिस व्यवस्था तथा दिल्ली में रह रहे पूर्वोत्तर क्षेत्र, लद्दाख के लोगों और दार्जीलिंग के गोरखाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनसे अपने बारे में सूचना देने का अनुरोध किया है।

इसमें कहा गया है कि ख्रिमे ने इन लोगों से अपना विवरण देते हुए एक फॉर्म भरने का अनुरोध किया है।










संबंधित समाचार