PNB Scam: पीएनबी घोटाले में भगोड़ा मेहुल चोकसी लापता, क्यूबा भागने की खबरें, जांच में जुटी एंटीगुआ पुलिस
पीएनबी घोटाले में भगोड़ा करार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी अचानक लापता हो गया है, जिसके बाद एंटीगुआ पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू कर दी है। उसके क्यूबा भागने की खबरें सामने आ रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: करोड़ों रूपये के पीएनबी घोटाले का आरोपी और भगोड़ा घोषित हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी अचानक लापता हो गया है। मेहुल चोकसी के क्यूबा भागने की खबरें आ रही हैं, जिसके बाद एंटीगुआ पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू कर दी है। भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी एंटीगा से लापता हुआ। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच और उसकी तलाश तेज कर दी है।
ताजा जानकारी के मुताबिक घटनाक्रम से जुड़े अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने भी एंटीगुआ की स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के तुरंत बाद इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें |
PNB Scam: मेहुल चोकसी के खिलाफ नोटिस को सार्वजनिक करने का निर्देश
यह भी जानकारी सामने आयी है कि मेहूल चोकसी ने एंटीगुआ में एक नागरिक के रूप में शरण मांगी है। उसके वकील ने कहा कि वह सोमवार को अपने घर से 'द्वीप के दक्षिणी हिस्से में एक प्रसिद्ध रेस्तरां में रात का खाने के लिए जाने के लिए निकला। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
वहीं एक स्थानीय रिपोर्ट में कहा गया है कि मेहुल चोकसी की कार देर शाम जॉली हार्बर में मिली, लेकिन वह उसमें नहीं था। इसके बाद उसके वहां से फरार होने की संभावना जतायी गई, जिसकी पुष्टि उसके वकील ने भी की।
यह भी पढ़ें |
PNB Scam: घोटालेबाज मेहुल चोकसी को बड़ा झटका, डोमिनिका कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज, भारत लाने के प्रयास तेज