

दिल्ली में बैठे पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी किस तरह की बैकिंग कार्य संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं, इसकी तब पोल खुली, जब सीबीआई (CBI) ने पीएनबी (PNB) के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बागपत/नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बैठे पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के अधिकारियों की कार्य संस्कृति और बैंकिंग कामकाज पर नियंत्रण एक बार फिर विवादों में घिर गया है। लगता है कि पीएनबी (PNB) के अफसर अपने कर्मचारियों पर से पूरा नियंत्रण खो चुके है, जिस कारण पीएनबी की साख को एक बार फिर बट्टा लगा है। सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने बागपत स्थित एक बैंक शाखा प्रबंधक समेत दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ की संवाददाता के मुताबिक रिश्वतखोरी और गिरफ्तारी का यह मामला राजधानी दिल्ली से चंद घंटों की दूरी पर स्थित बागपत के पाठशाला पुलिस चौकी के पास पंजाब नेशनल बैंक की खेकड़ा की शाखा से जुड़ा हुआ है। सीबीआई (CBI) की एंटी करप्शन विंग गाजियाबाद की 16 सदस्य टीम ने एक किसान की शिकायत के बाद इस शाखा पर सोमवार तड़के छापेमारी की।
Big News from PNB
Exposing working culture in PNB
Once again PNB in Controversy
CBI arrested a Branch Manager and a Field Officer, both working in Punjab National Bank, Khekra, Bagpat (Uttar Pradesh) for demanding and accepting bribe from Complainant.@PMOIndia…
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 1, 2023
खेकड़ा के मोहल्ला मुंडाला निवासी शुभम धामा ने सीबीआई गाजियाबाद के भ्रष्टाचार निरोधक सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। शुभम ने पीएनबी शाखा के प्रबंधक ललित यादव पर 5 लाख रुपये लोन दिलाने के एवज में 25 हजार की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।
इस शिकायत पर सीबीआई टीम खेकड़ा पहुंची और शुभम को रुपये लेकर प्रबंधक ललित यादव के पास भेजा गया। जहां रुपये देते ही टीम ने छापा मारा और प्रबंधक को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
सीबीआई टीम ने ललित यादव से पूछताछ की। पूछताछ के बाद मामले में ललित यादव समेत पीएनबी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद ललित यादव के हसनपुर मसूरी आवास पर भी छापेमारी की गई, जहां से सीबीआई ने अहम सुराग जुटाए। बैंक शाखा प्रबंधक ललित यादव को टीम अपने साथ लेकर रवाना हो गई। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
No related posts found.