प्रधानमंत्री शुक्रवार को लोक सेवा दिवस के अवसर पर अधिकारियों को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लोक सेवा दिवस के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करेंगे। वह विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2023, 8:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लोक सेवा दिवस के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करेंगे। वह विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में लोक सेवकों के योगदान की लगातार सराहना की है तथा उन्हें और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

इसने कहा कि यह कार्यक्रम देश भर के लोक सेवकों को प्रेरित करने का प्रधानमंत्री के लिए एक उपयुक्त मंच होगा ताकि अधिकारी विशेष रूप से अमृत काल के इस महत्वपूर्ण चरण के दौरान उत्साह के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहें।

लोक सेवा पुरस्कार आम नागरिकों के कल्याण के वास्ते केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं के बेहतर व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को प्रदान किया जाता है।

इस वर्ष चार चिह्नित प्राथमिकता कार्यक्रमों में किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें हर घर जल योजना के माध्यम से स्वच्छ जल को बढ़ावा देना, स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों के माध्यम से स्वस्थ भारत को बढ़ावा देना, समग्र शिक्षा के माध्यम से एक न्यायसंगत और समावेशी कक्षा वातावरण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना और आकांक्षी जिला कार्यक्रम के माध्यम से समग्र विकास- संतृप्ति दृष्टिकोण पर विशेष ध्यान देने के साथ समग्र प्रगति शामिल है।

पीएमओ ने कहा कि इन चार चिह्नित कार्यक्रमों के लिए आठ पुरस्कार दिए जाएंगे जबकि नवाचार के लिए सात पुरस्कार दिए जाएंगे।

भारत सरकार प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को लोक सेवा दिवस के रूप में मनाती है।

No related posts found.