PM security breach: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी जांच, समिति में शामिल होंगे ये बड़े अधिकारी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र कमेटी बनाई जाएगी, जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच (फाइल फोटो)
रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले पर जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र समिति बनाई जाएगी। उच्चतम न्यायालय ने ये भी कहा है कि इस मामले को लेकर केंद्र और पंजाब सरकार की तरफ की जा रही जांच रोकी जाए।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस स्वतंत्र समिति में इंटिलेजेंस ब्यूरो यानी IB की पंजाब यूनिट के एडिशनल डीजी भी शामिल होंगे। 

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमन्ना ने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की अगुआई में कमेटी बनाएंगे। इस कमेटी में चंडीगढ़ के DGP, राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA के डीजी, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल, एडीएल, डीजीपी पंजाब सिक्योरिटी को शामिल किया जाएगा।  










संबंधित समाचार