महात्मा गांधी जयंती: पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को दी श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर नई दिल्ली स्थित राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी।

बापू को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी
बापू को श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी


नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्-शत् नमन। आज से हम पूज्य बापू के 150वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है।

बापू को श्रद्धांजलि देते राहुल गांधी

महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उनके माता पिता ने उनका नाम मोहनदास करमचंद गांधी रखा था, बाद में जाकर वो गांधी के नाम से फेमस हो गये। 










संबंधित समाचार