पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे लंबी अटल टनल का किया उद्घाटन..जानें क्या है इसकी खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग 'अटल टनल' का उद्घाटन किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इस सुरंग की खासियत..
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग 'अटल टनल' का उद्घाटन किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
'अटल टनल' नियमों की धज्जियां उड़ा रहे पर्यटक और ड्राइवर..24 घंटे के अंदर तीन दुर्घटनाएं
डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इस सुरंग की खासियत। यह सुरंग 9.02 किमी लंबी है। यह सुरंग समुद्रतल से 3,060 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बता दें कि 'अटल टनल' के बन जाने के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है और दोनों स्थानों के बीच सफर करने में लगने वाले समय में 4 से 5 घंटे की कमी आएगी।
यह भी पढ़ें |
जानिये, दुनिया की सबसे लंबी सुरंग अटल टनल के इस्तेमाल को लेकर शासन का यह नया आदेश
इस सुरंग निर्माण पर करीब चार हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था, लेकिन यह 3200 करोड़ रुपये में तैयार की गई है। अटल टनल में हर 60 मीटर तक फायर हाइड्रेंट मैकेनिज्म है जिससे कि आग लगने पर उसपर जल्दी काबू पाया जा सके। साथ ही हर 250 मीटर तक सीसीटीवी कैमरों से लैस ऑटो इन्सिडेंट डिटेक्शन सिस्टम है। हर एक किलोमीटर पर हवा की मॉनिटरिंग की व्यवस्था है।