पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे लंबी अटल टनल का किया उद्घाटन..जानें क्या है इसकी खासियत

DN Bureau

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग 'अटल टनल' का उद्घाटन किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इस सुरंग की खासियत..

पीएम ने किया अटल टनल का उद्घाटन
पीएम ने किया अटल टनल का उद्घाटन


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग 'अटल टनल' का उद्घाटन किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इस सुरंग की खासियत। यह सुरंग 9.02 किमी लंबी है। यह सुरंग समुद्रतल से 3,060 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। बता दें कि 'अटल टनल' के बन जाने के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है और दोनों स्थानों के बीच सफर करने में लगने वाले समय में 4 से 5 घंटे की कमी आएगी।

इस सुरंग निर्माण पर करीब चार हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था, लेकिन यह 3200 करोड़ रुपये में तैयार की गई है। अटल टनल में हर 60 मीटर तक फायर हाइड्रेंट मैकेनिज्‍म है जिससे कि आग लगने पर उसपर जल्‍दी काबू पाया जा सके। साथ ही हर 250 मीटर तक सीसीटीवी कैमरों से लैस ऑटो इन्सिडेंट डिटेक्‍शन सिस्‍टम है। हर एक किलोमीटर पर हवा की मॉनिटरिंग की व्‍यवस्‍था है।










संबंधित समाचार