पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बुद्ध पूर्णिमा की बधाई, आज करेंगे जयंती समारोह का उद्घाटन

डीएन ब्यूरो

आज देशभर में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी। पूरी खबर..

पीएम मोदी
पीएम मोदी


नई दिल्ली: आज देशभर में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा  की बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध जयंती समारोह का उद्धाटन करेंगे।

उद्घाटन समारोह में पीएम समेत कई अन्य राजनीतिक और गणमान्य हस्ती पवित्र अवशेषों के दर्शन करेंगे। गौरतलब है कि मोदी ने 2015 में बुद्ध जयंती दिवस को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी। इस कार्यक्रम का आयोजन संकृति मंत्रालय और इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन मिल कर रहा है।

वहीं राष्ट्रपति कोविन्द ने भी देशवासियों को  बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी और ट्वीट करते हुए लिखा बुद्ध पूर्णिमा पर सभी देशवासियों और विश्वभर के बौद्ध समुदाय को बधाई। भगवान बुद्ध का अहिंसा, प्रेम और करुणा का संदेश हमें सभी के कल्याण के लिए कार्य करने की शक्ति प्रदान करता है। उनकी शिक्षाएं हमें विश्व-बंधुत्व की राह पर चलने के लिए प्रेरित करें ।










संबंधित समाचार