पीएम मोदी ने क्रेडिट गारंटी योजना में सुधार को लेकर कही ये बातें, जानिये पूरा अपडेट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि क्रेडिट गारंटी योजना में सुधार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को मजबूत करने के सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि क्रेडिट गारंटी योजना में सुधार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को मजबूत करने के सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है।
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे की ओर से किए गए सिलसिलेवार ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी की मां हीरा बा के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, जानिये क्या कहा अस्पताल ने
राणे ने इसमें कहा था कि सूक्ष्म और लघु उद्यमों को मजबूत करने के निरंतर प्रयासों के तहत, एमएसएमई को ऋण के प्रवाह को बढ़ाने के लिए क्रेडिट गारंटी योजना को और नया रूप दिया गया है।
इस पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘यह एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है।’’
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री के रुप में पहली बार महराजगंज में गरजेंगे नरेन्द्र मोदी