PM Modi Oath Ceremony LIVE: मैं नरेन्द्र दामोदर दास मोदी… लगातार तीसरी बार मोदी ने ली पीएम पद की शपथ, जानिये समारोह की खास बातें

राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश की प्रधानमंत्री की शपथ ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 June 2024, 7:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के गवाह कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और गणमान्य लोग गवाह बने।

इसके साथ ही नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री बन गये हैं, जिन्होंने पीएम पद की तीसरी बार शपथ ली। 

इससे पहले आजादी के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लगातार एक के बाद एक तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को छोड़कर भारत के सभी पडोसी देशों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया, जिनमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ ले रहे हैं।

मोदी कैबिनेट 3.0 में 72 मंत्री शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की नई कैबिनेट में 30 अन्य कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं। 

 

कैबिनेट में विभिन्न सामाजिक समूहों से नेतृत्व मिला है. 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी, 5 अल्पसंख्यक जिसमें रिकॉर्ड 18 वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं जो मंत्रालयों का नेतृत्व कर रहे हैं। 

कैबिनेट में 11 एनडीए सहयोगी मंत्री भी हैं। 

कैबिनेट में शामिल 43 मंत्री संसद में 3 या उससे अधिक कार्यकाल तक सेवा दे चुके हैं, 39 केंद्र सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं।

इनमें कई पूर्व सीएम, 34 राज्य विधानसभाओं में सेवा दे चुके हैं, 23 राज्यों में मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।

Published : 
  • 9 June 2024, 7:26 PM IST

Related News

No related posts found.