पंजाबी सिंगर Diljit Dosanjh के साथ PM Modi ने की मुलाकात, सिंगर ने गाया गाना तो पीएम ने बजाया तबला
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल लुमिनाटी टूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने दिल लुमिनाटी टूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिलजीत दोसांझ ने गुरुनानक जी का गीत गाया तो पीएम मोदी टेबल को तबला बनाकर ताल देते नज़र आए।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी से हुई इस मुलाकात में दिलजीत काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, वहीं पीएम सिंगर और एक्टर की खूब तारीफ करते नज़र आए। मुलाकात के बाद पंजाबी सिंगर ने ट्वीट कर लिखा, "2025 की शानदार शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात। हमने संगीत समेत कई चीजों पर बात की!" वहीं सिंगर से हुई बातचीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही यादगार बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने माइक्रोब्लोगिंग साइट एक्स अकांउट पर एक पोस्ट में कहा- ‘दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत। वह वास्तव में बहुमुखी हैं, प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण हैं। हम संगीत, संस्कृति और बहुत सारे माध्यम से जुड़े हैं।
सिंगर दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने "दिल-लुमिनाती" टूर का एक खास पोस्टर भेंट किया है, जिससे उनके भारत कॉन्सर्ट का का शानदार समापन हुआ।
यह भी पढ़ें |
कैबिनेट मंत्री Rakesh Sachan ने फतेहपुर में घरौनी प्रमाण पत्र बांटे, सपा पर साधा निशाना
लुधियाना में "दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर" समाप्त
दोसांझ ने मंगलवार को लुधियाना में अपना "दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर" समाप्त किया है। न्यू ईयर ईव पर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय मैदान में हुए इवेंट में सिंगर की दो महीने का नेशनवाइड ट्रेक का समापन हुआ, जो 26 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में शुरू हुई थी।
दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लुधियाना कॉन्सर्ट के वीडियो की एक क्लिप भी शेयर की है।
"वाइब चेक कर। हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों। यह मेरा शहर लुधियाना है। दिल-लुमिनाती टूर का ग्रैंड फिनाले इससे बड़ा नहीं हो सकता," उन्होंने इस क्लिप को कैप्शन दिया जिसमें भीड़ को उनके चार्टबस्टर ट्रैक "G.O.A.T" पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
International Flower Show: PM Modi ने शेयर की फ्लावर शो की तस्वीरें, आप भी कहेंगे- वाह क्या बात है!
कैसा रहा दिल लुमिनाटी टूर?
दिलजीत ने भारत के अलग-अलग राज्यों में म्यूज़िक कॉन्सर्ट किया, जिसका नाम दिल लुमिनाटी टूर है। दिल लुमिनाटी टूर सफलता के साथ-साथ विवादों से भी घिरा हुआ था। जहां एक तरफ सिंगर के कॉन्सर्ट ने पूरे देश में धूम मचाई हुई थी, वहीं सिंगर को कई विवादों का भी सामना करना पड़ा, जैसे कई शहरों में उनके कुछ गानों को कॉन्सर्ट में गाने की इजाज़त नहीं मिली।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: