Modi 3.0 Cabinet: पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों से की मुलाकात, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे भी शामिल होंगे शपथग्रहण में, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

नरेन्द्र मोदी ने आज शाम को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले है। शपथग्रहण समारोह से पहले डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये ये बड़े अपडेट



नई दिल्ली: भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी ने आज शाम 7.15 बजे को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले है। राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह की अंतिम तैयारियां जारी है। शपथग्रहण से पहले मंत्रिमंडल गठन के मद्देनजर प्रधानमंत्री आवास पर भी नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले पीएम आवास पर संभावित कैबिनेट के मंत्रियों को चाय पार्टी पर बुलाया और उनके साथ मुलाकात की। लगभग दो दर्जन नेता पीएम आवास पहुंचे, जिनमें एनडीए और भाजपा दोनों के नेता शामिल रहे।

माना जा रहा है पीएम आवास पहुंचने वाले इस सभी नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आज शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे। कांग्रेस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कल शाम को शपथग्रहण का न्योता मिला था, जिसमें पार्टी अध्यक्ष खरगे शामिल होंगे।  

हालांकि मोदी 3.0 सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों की अभी तक कोई आधिकरिक सूची सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि लगभग दो दर्जन नेताओं को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया जायेगा, जिनमें से कुछ नेता आज पीएम मोदी के साथ ही मंत्री पद की शपथ लेंगे। 










संबंधित समाचार