लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन..6 राज्यों के सीएम रहे मौजूद

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन
पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन


वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार समेत 6 राज्यों के सीएम, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान और प्रकाश सिंह बादल जैसे सीनियर एनडीए नेता भी मौजूद रहे।  

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को भ्रष्ट, झूठ का पुलिंदा और ‘ढकोसला पत्र’ दिया करार

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने गुरुवार को आयोजित ऐतिहासिक रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने काशी में एक जनसभा को भी संबोधित किया और यहां की जनता से नामांकन करने की अनुमति मांगी।

यह भी पढ़ें | लोकसभा चुनाव: 20 राज्य की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान कल

बता दें कि राणसी सीट पर 19 मई को चुनाव होगा और रिजल्ट 23 मई को आएगा।










संबंधित समाचार