लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन..6 राज्यों के सीएम रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2019, 11:46 AM IST
google-preferred

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार समेत 6 राज्यों के सीएम, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान और प्रकाश सिंह बादल जैसे सीनियर एनडीए नेता भी मौजूद रहे।  

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने गुरुवार को आयोजित ऐतिहासिक रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने काशी में एक जनसभा को भी संबोधित किया और यहां की जनता से नामांकन करने की अनुमति मांगी।

बता दें कि राणसी सीट पर 19 मई को चुनाव होगा और रिजल्ट 23 मई को आएगा।

No related posts found.