प्रधानमंत्री मोदी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर वादा पूरा करने में विफल रहे: कांग्रेस

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के संबंध में वादा पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजस्थान नहर परियोजना पर वादा पूरा करने में विफल
राजस्थान नहर परियोजना पर वादा पूरा करने में विफल


जयपुर: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के संबंध में वादा पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा प्रधानमंत्री ने 2018 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जयपुर और अजमेर की सभाओं में राजस्थान के लिए अति महत्वपूर्ण और 13 जिलों के लिए पेजयल और सिंचाई के संबंध में आवश्यक ईआरसीपी को पूरा करने तथा उसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा किया था।

उन्होंने कहा कि लेकिन राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के हार जाने और कांग्रेस पार्टी की 2018 में सरकार आने के कारण प्रधानमंत्री ने वादा खिलाफी करके राजस्थान की जनता के प्रति उपेक्षित रुख दिखाते हुए इस परियोजना को पूरा नहीं किया।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता अपने बेटों को स्थापित करने के लिए लड़ रहे हैं : प्रधानमंत्री मोदी

तिवारी ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रधानमंत्री को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का आग्रह करने के लिए कई पत्र लिखने के बावजूद, केंद्र सरकार ने इस मामले को लगातार नजरअंदाज किया।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह राठौड़ राज्य के हितों की वकालत करने में विफल रहे।

तिवारी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ईआरसीपी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो 14,000 करोड़ रुपये के आवंटन से स्पष्ट है।

यह भी पढ़ें | Mann ki Baat: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर राहुल गांधी ने कसा तंज, जानिए क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने भी ईआरसीपी मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री से संकल्प पूरा करने का अनुरोध करते हुए कई पत्र लिखे लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने ईआरसीपी को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ाने के लिए 2022-23 के बजट में लगभग 9,600 करोड़ रुपये और 2023-24 के बजट में 13,000 करोड़ रुपये आवंटित किए।

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी महत्वपूर्ण परियोजना पर अपनी प्रतिबद्धता पर काम करने में विफल रहे।










संबंधित समाचार