Happy Doctors’ Day 2022: जानिये किस शख्स के सम्मान में मनाया है डॉक्टर्स डे, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर पढ़ें ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि वे जिंदगियों को बचाने एवं धरती को स्वस्थ बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

डॉक्टर्स डे पर सभी चिकित्सकों को बधाई
डॉक्टर्स डे पर सभी चिकित्सकों को बधाई


नयी दिल्ली: आज डॉक्टर्स डै है। आज की दिन चिकित्सकों को धन्यवाद किया जाता हैं। हर साल 1 जुलाई डॉक्टर्स डे यानी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने चिकित्सकों को बाधाई दी। इस साल 2022 डाक्टर्स डे की थीम 'फैमली डॉक्टर्स ऑन दि फ्रंट लाइन' है। 

भारत में पहली बार राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाने की शुरुआत साल 1991 से हुई थी। इस साल केंद्र सरकार ने पहली बार डॉक्टर डे मनाया था। इस दिन को  मनाने की शुरुआत एक डॉक्टर की याद में हुई थी। 

चिकित्सक दिवस यानि डॉक्टर्स डे प्रख्यात डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चंद्र राय के सम्मान में मनाया जाता है, जिनकी जयंती और पुण्यतिथि दोनों एक जुलाई को आती है।

डॉक्टर बिधान चंद्र राय ने जादवपुर टीबी मेडिकल संस्थान की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह भारत के उपमहाद्वीप में पहले चिकित्सा सलाहकार के तौर पर प्रसिद्ध हुए। 4 फरवरी, 1961 को डॉ बिधान चंद्र राॅय को भारत रत्न के सम्मान से भी नवाजा गया। उन्होंने मानवता की सेवा में अभूतपूर्व योगदान को मान्यता देने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को मनाने की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सकों द्वारा निभायी भूमिका की प्रशंसा करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘सभी मेहनती चिकित्सकों को चिकित्सक दिवस की बधाई, जो जिंदगियों को बचाने तथा हमारी धरती को स्वस्थ बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। 










संबंधित समाचार