PM मोदी ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री को चुनाव में अच्छे प्रदर्शन पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा की पार्टी के हालिया चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें बधाई दी।

Updated : 8 October 2019, 10:58 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा की पार्टी के हालिया चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़ें: PM Modi: स्वास्थ्य योजना से कहीं अधिक है आयुष्मान भारत

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पर्तिदो सोशलिस्टा पार्टी तथा मेरे मित्र एंटोनियो कोस्टा को संसदीय चुनावों में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। मैं भारत तथा पुर्तगाल की दोस्ती को और मजबूत करने की दिशा में एक साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं।” उन्होंने यही ट्वीट पुर्तगाली भाषा में भी किया।

उल्लेखनीय है कि पुर्तगाल में रविवार को संपन्न हुए संसदीय चुनावों में एंटोनियो कोस्टा की पर्तिदो सोशलिस्टा पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है लेकिन वह पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल नहीं हो सकी है।

 

पीएम कोस्टा के नेतृत्व वाली सरकार में पुर्तगाल की अर्थव्यवस्था में यूरोपीय संघ के औसत की तुलना में हाल के वर्षों में 2.4 फीसदी का इजाफा हुआ है तथा बेरोजगारी दर में 6.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है। (वार्ता)

Published : 
  • 8 October 2019, 10:58 AM IST

Advertisement
Advertisement