PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन आज से शुरू, जानिये कैसे

पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 12 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2024, 11:25 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) के लिए आवेदन प्रक्रिया (Process) आज, 12 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो रही है। pminternship.mca.gov.in पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, शाम 5 बजे से कैंडिडेट्स (Candidates) प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को सभी शैक्षणिक दस्तावेज सहित अन्य मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा। सरकार की इस योजना के तहत युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिल सकेगा। इस योजना का उद्देश्य पांच साल की अवधि में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के मौके प्रदान करना है।

हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपये

इंटर्न को बतौर स्टाइपेंड हर महीने 5 हजार रुपये मिलेंगे। इस राशि में कंपनी कैंडिडेट्स की अटेंडेस, बिहेवियर और कंपनी से संबंधित सभी नीतियों को देखने के बाद सीसीआर फंड से 500 रुपये देगी। इसके साथ ही सरकार 4500 रुपये देगी। कंपनी चाहे तो 500 रुपये से अतिरिक्त भी दे सकती है। 

ये उम्मीदवार होंगे पात्र 

इस प्रोगाम के लिए हाईस्कूल और 12वीं पास की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास, आईटीआई से प्रमाणपत्र है या फिर पॉलीटेक्निकल से डिप्लोमा लिया है वे आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीफॉर्मा उम्मीदवार भी इस इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे।

ये उम्मीदवार नहीं कर सकते हैं अप्लाई 

पीएम इंटर्नशिप के लिए हायर एजुकेशन लेने वाले कैंडिडेट्स योग्य नहीं होंगे। जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि, आईआाईटी, आईआईएम, सीएम, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस और एमबीए के अलावा कोई भी हायर एजुकेशन डिग्री धारक इस इंर्टनशिप के लिए पात्र नहीं होंगे।

केंद्र या राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं में कौशल, प्रशिक्षुता या फिर छात्र प्रशिक्षण में भाग ले रहे हों, ऐसे अभ्यर्थी भी पात्र नहीं होंगे। इसके अलावा, अगर परिवार के किसी भी सदस्य की आय वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए 8 लाख से अधिक है। ये उम्मीदवार भी इस प्रोगाम के लिए आवेदन नहीं कर सकते।