प्रधानमंत्री ने सीबीएससी 12वीं परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्रों को बधाई दी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

छात्रों को बधाई दी
छात्रों को बधाई दी


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं उन सभी परीक्षार्थियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने सीबीएसई कक्षा 12 वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है। कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के लिए मुझे इन युवाओं पर गर्व है। मैं उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी युवाओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बधाई देता हूं।’’

प्रधानमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षा के अनुरूप सफलता हासिल करने में विफल रहे छात्रों की भी हौसला अफजाई की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन प्रतिभाशाली युवाओं को बताना चाहूंगा, जिन्हें लगता है कि वे 12वीं कक्षा की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। आपके पास आने वाले समय में आगे देखने के लिए बहुत कुछ है। एक परीक्षा आपको परिभाषित नहीं करती है। उन क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का उपयोग करें, जिन्हें लेकर आपके मन में जज्बा हो। आप चमक जाएंगे!’’

ज्ञात हो कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस बार सफलता हासिल की है जो पिछले साल के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है।

 










संबंधित समाचार