प्रदेश स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे जिले के ख़िलाड़ी, जानें कब से प्रारंभ होगी चयन प्रक्रिया

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता में किया जाएगा। इसमें बालक एवं बालिका वर्ग के ख़िलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फुटबाल टूर्नामेंट
फुटबाल टूर्नामेंट


महराजगंज: खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर 19 से 26 जून को मऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग प्रतिभाग करेंगे।

इसके अलावा 19 से 26 जून को सहारनपुर में बालिका वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता संपन्न होगी।

इसी क्रम में महराजगंज के स्टेडियम में 12 जून को बालक वर्ग एवं 14 जून को बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का चयन व ट्रायल किया जाएगा। डाइनामाइट न्यूज को यह जानकारी देते हुए उपक्रीड़ा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रातः 10 बजे से चयन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। उन्होंने जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों से अपील की है कि स्कूल/कालेज के जूनियर बालक एवं बालिका फुटबाल खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करावें। मंडलीय चयन व ट्रायल में गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज के ख़िलाड़ी भाग लेंगे।

जिला चयन के उपरांत मंडलीय चयन 13 जून को प्रातः 10 बजे से बालक वर्ग एवं 15 जून को प्रातः दस बजे से बालिका वर्ग का होगा। 
यह हैं शर्तें
प्रत्येक ख़िलाड़ी को चयन के लिए आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कलर फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा। जूनियर खिलाड़ियों की आयु 01 जनवरी 2009 से 31 दिसंबर 2010 के मध्य होना चाहिए। 










संबंधित समाचार