ताइक्वांडो में खिलाड़ियों को मिले बेल्ट, जानें प्रोमोशन टेस्ट में क्या दिखाए प्रतिभागियों ने अनोखे पैंतरे

महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के दिशा निर्देशन में कलर बेल्ट प्रोमोशन टेस्ट का आयोजन स्टेडियम में किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 May 2024, 3:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान एवं उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के दिशा निर्देशन में रविवार को कलर बेल्ट प्रोमोशन टेस्ट का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित किया गया। इसमें 50 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

व्हाइट टू येलो बेल्ट  में अव्वल 
 राजनंदिनी वर्मा, हार्दिक अहिरवार, वरालिक सिंह, अराध्या पटेल, कृष्णा साहनी, अथर्व राय, करन राज विश्वकर्मा, आयुष कुमार, जुनैद अली, अंशुमान, शिवांश, आलोक कुमार वर्मा उत्तीर्ण व्हाइट टू येलो बेल्ट में अव्वल रहे।
येलो टू ग्रीन बेल्ट में मारी बाज़ी 
अनमेश प्रताप सिंह, शिवांगी चौहान, आस्था, प्रांजल सिंह, अभय साहनी, रुद्रांश प्रताप सिंह, प्रीतीश प्रकाश, राहुल साहनी, प्रजन्य प्रताप सिंह ने येलो टू ग्रीन बेल्ट में मारी बाज़ी।
ग्रीन टू ग्रीन 1 बेल्ट में उत्तीर्ण  
कृष्णा चौहान, सिद्धार्थ जायसवाल, मुस्कान यादव, सान्वी चौरसिया, अंशिका पटेल, बीरू चौहान, रंजीत, अभ्युदय जायसवाल ग्रीन टू ग्रीन 1 बेल्ट में उत्तीर्ण रहे। इसके अलावा  ग्रीन 1 टू ब्लू बेल्ट में नीतू यादव उत्तीर्ण रहीं।

ब्लू 1 टू रेड बेल्ट में मयंक कुमार गुप्ता उत्तीर्ण रहे। रेड 1 टू ब्लैक बेल्ट में नागेश्वर विश्वकर्मा, अंशल प्रियदर्शी, तन्मय प्रियदर्शी, मुस्कान कुमारी उत्तीर्ण रहे।

विजेता ख़िलाड़ी

यह रहे मौजूद 
परीक्षक के रूप में महराजगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा एवं रिजवान अहमद फैजी रहे।

इस अवसर पर प्रशिक्षक फराज अहमद, आकाश चौधरी, खिलाड़ी ममता कुमारी, राधिका गौंड, अरशद अली, अफजल अली आदि उपस्थित रहे।

Published : 
  • 19 May 2024, 3:47 PM IST

Related News

No related posts found.