Plane Crash: अफगानिस्तान में बड़ा हादसा, यात्री विमान हुआ क्रैश, जानिये पूरा अपडेट

अफगानिस्तान से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां एक यात्री विमान के क्रैश होने की घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2024, 1:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अफगानिस्तान से एक बड़े विमान हादसे की खबर है। यहां एक यात्री विमान के क्रैश होने की घटना सामने आई है। यह विमान रूस की राजधानी माॅस्को जा रहा था। विमान में कितने यात्री सवार थे. इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

अफगान मीडिया के मुताबिक यह हादसा बदख्शां प्रांत की पहाड़ियों में हुआ है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक यह विमान बदख्शां में पहाड़ियों से टकरा गया।

अफगान सरकार ने विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है और राहत और बचाव दल को मौके पर भेज दिया गया है।

विमान हादसे को लेकर भारत सरकार ने साफ किया कि हादसे का शिकार हुआ विमान भारतीय नहीं है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जिस क्षेत्र में विमान हादसा हुआ है, उस रूट से भारतीय विमान नहीं गुजरते हैं।

घटना को लेकर और विवरण का इंतजार है।