Plane Crash in Russia: रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्रियों की मौत

रूस में एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है, जिसके कारण कुल 15 लोग अ पनी जान गवां चुके हैं।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2024, 1:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  रूस में एक विमान यात्रियों को ले जा रहा था कि तभी यह विमान एक बड़ी दुर्घटना के शिकार हो गया। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के मुताबिक इवानोवो क्षेत्र में एक कब्रिस्तान के पास एक रूसी सैन्य मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उड़ान भरने के बाद विमान में आग लग गया। सेवर्नी हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद अचानक से विमान का इंजन आग की लपटों में घिर गया।

विमान के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग के लिए हवाई क्षेत्र में लौटने का प्रयास किया था। दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई।

कोई भी जीवित नहीं बचा
रूसी सैन्य मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त कोई भी जीवित नहीं बचा है। विमान को एक इंजन के साथ जलते हुए और तेजी से ऊंचाई खोते हुए दिखाया गया है।