दर्शन के लिए यमुनोत्री धाम जा रहे तीर्थयात्री की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु

यमुनोत्री धाम के दर्शनों को जा रहे गुजरात के एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी ।

Updated : 23 April 2023, 5:20 PM IST
google-preferred

उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम के दर्शनों को जा रहे गुजरात के एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी ।

पुलिस ने यहां बताया कि घटना शनिवार को हुई जब अक्षय तृतीया के पर्व पर यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने के बाद गुजरात के सूरत के कौशम्भा के कनक सिंह (62) मां यमुना के दर्शन के लिए जा रहे थे और रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया ।

बड़कोट के थानाध्यक्ष गजेंद्र बहुगुणा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि तीर्थयात्री की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

उत्तराखंड में पिछले साल चार धाम यात्रा पर आए कई श्रद्धालुओं की ह्रदयाघात या अन्य कारणों से मौत हो गयी थी जिसके बाद सरकार ने 55 वर्ष से अधिक उम्र तथा किसी भी बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर करवाने की सलाह जारी की है ।

Published : 
  • 23 April 2023, 5:20 PM IST

Related News

No related posts found.