Accident in Uttarakhand: यमुनोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौत

यमुनोत्री हाईवे पर चामी के समीप डामटा क्षेत्र में एक सड़क हादसे में वाहन चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 April 2025, 6:04 PM IST
google-preferred

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर चामी के समीप डामटा क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन में सवार चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर मोरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान डामटा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने सभी शवों को खाई से बाहर निकाला।

चौकी प्रभारी नौगांव, एसआई राजेश कुमार ने तीनों लोगों के मौत की पुष्टि की है। हालांकि, मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

Published : 
  • 14 April 2025, 6:04 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.