फिलिपींस ने फीफा विश्व कप में पहली बार चखा जीत का स्वाद, जानिये किस दिग्गज टीम को हराया
फिलिपींस ने फीफा महिला विश्व कप में मंगलवार को यहां ग्रुप ए के मैच में उलटफेर करते हुए सह मेजबान न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
वेलिंगटन: फिलिपींस ने फीफा महिला विश्व कप में मंगलवार को यहां ग्रुप ए के मैच में उलटफेर करते हुए सह मेजबान न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरीना बोल्डन ने 24वें मिनट में इस मैच का इकलौता गोल दागा। फिलिपींस के लिए फीफा विश्व कप का यह पहला गोल था।
यह भी पढ़ें |
International News: न्यूजीलैंड ज्वालामुखी फटने में मृतकों की संख्या पांच हुई
न्यूजीलैंड ने इससे पहले अपने शुरुआती मुकाबले में नॉर्वे को हराकर विश्व कप में अपना पहला मैच जीता था और टीम के पास इस मैच को जीतकर पहली बार इस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने का मौका था।
पूरे मैच के दौरान न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी था और टीम ने 68वें मिनट में गेंद को फिलिपींस के गोल पोस्ट में डाल कर जश्न मनाना शुरू किया कि रेफरी ने हाना विलकिंसन को ऑफ साइड करार दिया।
यह भी पढ़ें |
श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में विलियमसन, साउदी को लेकर पढ़ें ये बड़ा अपडेट