फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके, कोई हताहत नहीं

फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप के कारण किसीप्रकार की सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गयी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 September 2019, 2:15 PM IST
google-preferred

मनिला: फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप के कारण किसीप्रकार की सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गयी है। यूरोपियन-मेडिटरेनियन सीसमोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने रविवार को बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई।

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके, कोई हताहत नहीं

भूकंप ग्रीनवीच समयानुसार आज तड़के दो बजकर दो मिनट पर आया और इसका केंद्र पुंडागुइटन क्षेत्र से करीब 84 किलाेमीटर दूर 89 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के कारण किसी व्यक्ति के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। सुनामी का कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है। (वार्ता)