महराजगंज में युवक की किस्मत का खुला ताला, जानिये कैसे जीते 2 करोड़

महराजगंज के एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक ने रातों रात दो करोड़ रुपए जीता है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 21 February 2025, 8:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर के एक निजी अस्पताल में फार्मेसी इचार्ज के पद पर कार्यरत युवक ने बीती रात ड्रीम11 मैच में दो करोड़ रुपए जीत लिया है। इस जीत को लेकर परिजनों में ख़ुशी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर ब्लॉक के बड़हरा रानी गांव निवासी सलीम नगर के एक निजी अस्पताल में फार्मेसी इचार्ज के पद पर पिछले दो वर्षों से कार्यरत है।

ड्रीम 11 में सलीम ने जीते दो करोड़ 

इस दौरान यह युवक लगातार पिछले कई वर्षों से ड्रीम11 मैच में पैसा लगा रहा था। लेकिन बीती रात भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट में इसका किस्मत साथ दे दिया और 49-49 रुपए का चार टीमों पर पैसा लगाया और दो करोड़ रुपए का विजई बन गया। 

इस जीत से परिजनों और दोस्तों में खुशी की लहर है।

Published : 
  • 21 February 2025, 8:30 PM IST