महराजगंज की बड़ी खबर: फरेन्दा कोतवाल आशुतोष सिंह को किया गया निलंबित

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय एक बड़ी ख़बर आ रही है। फरेन्दा कोतवाल आशुतोष सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पूरी ख़बर:

Updated : 8 December 2019, 6:48 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेन्दा एचडीएफसी बैंक लूट कांड के मामले को लेकर फरेन्दा कोतवाल आशुतोष सिंह को एसपी ने निलम्बित कर दिया है। जाँच के बाद इस मामले की गाज थानेदार पर गिरा दी गयी है। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर- हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

बीते 17 अक्टूबर को बैंक से 13 लाख रुपए बदमाशों ने लूट लिए थे।

कल पहले तो एसपी ने आशुतोष सिंह की थानेदारी छीन उनकी जगह पर अखिलेश कुमार सिंह को थानेदार बनाया लेकिन ये नहीं बताया गया कि आशुतोष को हटा कर कहाँ भेजा गया और अब ख़बर आयी है बैंक लूट मामले में जाँच के बाद पहले इसको हटाया गया और फिर बाद में निलंबित भी कर दिया गया। इस निलम्बन की पुष्टि पुलिस महकमे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से की है।