बेटी की सगाई के लिए मांगी बीफ बनाने की परमिशन, पुलिस ने कहा- सिर्फ चिकन बनाओ
उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई के बाद सोमवार से पूरे प्रदेश में मीट कारोबारी हड़ताल पर हैं तो वहीं मुरादाबाद में एक परिवार ने पुलिस से बीफ खाने की अनुमति मांगी तो पुलिस ने इनकार कर दिया।
मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 मार्च से सभी अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का आदेश दिया है। पूरे राज्य में बूचड़खाने बंद किए जा रहे हैं। यूपी पुलिस ने किसी फंक्शन में भी बीफ के इस्तेमाल करने की परमिशन देने से इनकार कर दिया है। मुरादाबाद के एक परिवार ने यूपी पुलिस से अपने घर की सगाई में बीफ परोसे जाने की इजाजत मांगी लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया। उसे सिर्फ चिकेन बनाने की इजाजत मिली है। सरफ़राज़ ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के एंगेजमेंट के मौके पर बीफ बनाने की इजाजत मांगी थी लेकिन पुलिस ने कहा, सिर्फ चिकेन बनाओ।
यह भी पढ़ें: एक्शन में हैं सीएम योगी, बूचड़खानों का दिखाई दे रहा है अंत
यह भी पढ़ें |
खौफनाक: यूपी में हत्या का LIVE VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, चाकुओं से गोदकर सरेआम युवक की निर्मम हत्या
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने एसिड अटैक की शिकार पीड़िता से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
यह भी पढ़ें |
UP TET Solver Gang: यूपी एसटीएफ ने यूपी टीईटी सॉल्वर गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, लिया था ये ठेका
उधर अवैध बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई का विरोध करते हुए मांस विक्रेताओं ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इस हड़ताल में मटन और चिकेन विक्रेताओं के बाद अब मछली कारोबारी भी शामिल हो गए हैं। उनका कहना है कि बूचड़खानों पर कार्रवाई के कारण लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट पैदा हो गया है।