पेपरफ्राई के सीईओ अंबरीश मूर्ति का निधन, जानिये कैसे हुई मौत

डीएन ब्यूरो

पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और सीईओ अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से लेह में निधन हो गया। कंपनी के सह-संस्थापक और सीओओ आशीष शाह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

अंबरीश मूर्ति का निधन
अंबरीश मूर्ति का निधन


नयी दिल्ली: पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और सीईओ अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से लेह में निधन हो गया। कंपनी के सह-संस्थापक और सीओओ आशीष शाह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मूर्ति (51) एक एंजेल निवेशक भी थे।

यह भी पढ़ें | पीटी उषा काआईओए सीईओ की नियुक्त को लेकर आया बड़ा बयान ,पीछे हटने का सवाल ही नहीं

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने हाल ही में अपनी लिंक्डइन पोस्ट पर पेपरफ्राई में 12 साल पूरे करने की घोषणा की। वह आईआईटी कलकत्ता के 1996 बैच के छात्र थे और उन्होंने 1994 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री मोदी ने तेदेपा नेता तारक रत्न के निधन पर दुख जताया

पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और सीओओ आशीष शाह ने एक ट्वीट में कहा, ''यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, गुरु, भाई, आत्मीय अंबरीश मूर्ति अब नहीं रहे। कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।'' मूर्ति ने 2012 में शाह के साथ मिलकर फर्नीचर और घर की सजावट से जुड़ी कंपनी पेपरफ्राई की स्थापना की थी।










संबंधित समाचार