Uttarakhand: कर्णप्रयाग में दरार वाले भवनों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बहुगुणा नगर, सुभाष नगर और अपर बाजार में भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दरारों वाले भवनों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण


गोपेश्वर: उत्तराखंड में चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बहुगुणा नगर, सुभाष नगर और अपर बाजार में भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दरारों वाले भवनों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के आदेश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभावितों से मुलाकात के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूधंसाव के कारण जिन भवनों में अत्यधिक दरारें आ गई हैं, उन्हें खाली करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए।

उन्होंने कहा कि जो लोग किराए पर जाना चाहते हैं, उन्हें छह महीने तक किराया भी दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि भवनों में दरारों की निगरानी के लिए ‘क्रेकोमीटर’ लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण टीम के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में भवनों का विस्तृत सर्वेक्षण कराया जाए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर में भूधसांव से 28 भवन प्रभावित हुए हैं। वहीं, सुभाष नगर एवं अपर बाजार में भी कुछ भवनों में दरारें आयी हैं।










संबंधित समाचार