महराजगंज: संचारी रोग नियंत्रण को लेकर निकाली जागरुकता रैली, साफ-सफाई रखने की अपील

डीएन ब्यूरो

संचारी रोग के नियंत्रण के लिए नगर पंचायत कार्यालय आनंदनगर और एनसीसी के छात्रों संयुक्त रूप से एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। पूरी खबर..

रैली निकालते छात्र
रैली निकालते छात्र


फरेन्दा (महराजगंज): संचारी रोग के नियंत्रण के लिए नगर पंचायत कार्यालय आनंदनगर और एनसीसी छात्रों द्वारा शहर में संयुक्त रूप से एक रैली निकाली गयी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष समेत सभी छात्रों ने लोगों से साफ-सफाई रखने और स्वस्थ जीवनचर्या को अपनाने की अपील की गयी।

फरेन्दा नगर पंचायत कार्यालय आनंदनगर सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्रों द्वारा बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के तहत इस रैली का आयोजन किया गया इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के भी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। फरेंदा कस्बे में निकली रैली के जरिये आयोजकों ने विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया।

नगर पंचायत कार्यालय से निकली जागरूकता रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों और इंटर कालेज के छात्रों ने नगर में भ्रमण कर लोगों को साफ पानी का प्रयोग करने, आस-पास साफ-सफाई रखने की सलाह दी गयी। रैली का नेतृत्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल एनसीसी अधिकारी एसके गौड़ कर रहे थे।

नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने लोगों को बताया कि मलेरिया के मच्छर गंदे पानी में और डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। जिनसे सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से शरीर को ढककर रखने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, साफ पेयजल का प्रयोग करने की सलाह दी। साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सकीय परामर्श लेने को कहा।

इस अवसर पर सभासद नंदू पासवान, मोनू पांडेय, सतीश गुप्ता, गौरी शंकर, ध्रुव वर्मा, महेश लोहिया, आशीष जायसवाल, कमलेश शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, मनोज जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

 










संबंधित समाचार