महराजगंज: जहरीले मच्छरों के भय के साए में गुजरती है लोगों की रातें, शिक्षिका ने खोला मोर्चा, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज के बृजमनगंज नगर पंचायत में अधिकतर वार्डों में जहरीले मच्छरों का आतंक बना हुआ है। गुडनाइट, मास्कीटो मैट से लेकर सभी बाजार की कीटनाशक दवाएं फैल हो रही हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 July 2024, 1:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर पंचायत बृजमनगंज के अधिकतर वार्डों में जहरीले मच्छरों के आतंक से नागरिक भयभीत हैं। गुडनाइट, मास्कीटो मैट से लेकर बाजार की सभी कीटनाशक दवाएं फेल हो रही हैं। नालियों में भारी सिल्ट जमा होने से लावा भी तेजी से बढ़ रहा है। अब तो नागरिकों को संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने की आशंका भी व्यक्त कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने रविवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में पहुंचकर नागरिकों से बातचीत की। स्थानीय निवासी बीना पांडेय जो पेशे से शिक्षिका हैं उनका कहना है कि कई माह से नालियां जाम हैं, जिससे हल्की बारिश में भारी जल जमाव हो जाता है। स्थिति यह है कि नालियों पर रखे स्लैब पर काई जमा हो गई है।

बीना पांडेय ने बताया कि बीते 17 जून को जब वह विद्यालय जाने के लिए निकली तो जल जमाव के कारण फिसलकर गिर गई, जिससे काफी चोटें लगीं। गंदे पानी के ठहराव के कारण कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप भी तेजी से फैल रहा है। अब तो बड़े-बड़े जहरीले मच्छर लोगों के घरों में दस्तक दे रहे हैं।

बता दें कि इसी वार्ड में मीट, मछली की दुकानें भी लगने से स्थिति और भी भयावह होती जा रही है। अब तक नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने दवा का छिड़काव भी नहीं कराया है। बीना पांडेय ने बताया कि गुडनाइट, मास्कीटो मैट से लेकर बाजार की सभी कीटनाशक दवाएं फेल हो रही हैं। नागरिकों ने दर्जनों बार नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासद, ईओ तक लिखित व मौखिक शिकायत की, लेकिन कोई नतीज नहीं निकला। 

Published : 
  • 21 July 2024, 1:07 PM IST

Advertisement
Advertisement